4 types of logos | लोगो कितने तरह के होते है?

How many types of logos do we have to choose?

When we google for logos, we see too many kinds of logos there. So don't confuse, i have a list of main 4 types of logos. Almost all the logos are based on these 4 types, some are strictly based on these some are mixed kind of these too.

जब भी हम गूगल पर लोगो सर्च करते है तो हमे कई प्रकार के लोगो दिखाई देते है. आपको कंफ्यूज नहीं होना है, मेने यहाँ 4 तरह के लोगो की लिस्ट बनाई है. सभी लोगो इन्ही के अनुसार बने होते है, कुछ पूरी तरह तो कुछ इनके मिक्स टाइप में होते है.
यहाँ नीचे लिंक पर क्लिक करके मेरा YouTube चैनल ज्वाइन कर सकतें है. यहाँ आपको फोटोशोप और ग्राफ़िक्स से जुड़े टुटोरिअल विडियो मिलेगे हिंदी में हि.



तो ज्यादा न लिखते हुए मैं यहाँ लिस्ट डाल रहा हूँ:

1. Wordmark logo design

यहां कंपनी का नाम ही लोगो होता है, क्योकि इनमें कोई शेप नहीं होती. टेक्स्ट के साथ ही टाइपोग्राफी करके ये लोगो बने होतें है. मतलब कंपनी के नाम को ही कुछ ग्राफ़िक्स की तरह लिखा जाता है. इसके उदहारण आप निचे देख सकतें है. ये लोगो किसी भी कंपनी के लिए मार्केटिंग में आसानी पैदा करतें है, क्योकि कंपनी का नाम ही सीधा सीधा उसकी पहचान बन जाती है. मतलब लोगो को देखा और कंपनी का तुरंत पता चल गया की कौनसी है.



2. Lettermark logo design

ये भी उपर वाले टाइप का ही होता है पर यहाँ पूरा नाम ना होकर सिर्फ शुरुआती अक्षर या शोर्ट फॉर्म को लेकर लोगो बना होता है. 


Please subscribe my Youtube channel here


3. Brandmark logo

इन लोगो में टेक्स्ट नहीं होता है और अकेला ग्राफ़िक ही कंपनी की पहचान होता है. वेसे इस तरह के लोगो नयी कम्पनी के लिए नहीं बनाना चाहिए क्योकि बिज़नस के शुरुआत में वेसे भी कम लोग जानते होते है उस बिज़नस को तो वह नाम भी हो साथमे तो सही रहता है.
एप्पल जैसी मजबूत कम्पनियां इस तरह के लोगो रखती है. 


4. Iconic logo design

इस लोगो टाइप को भी अच्छा मन गया है, इसमें आइकॉन/ग्राफ़िक और टेक्स्ट शोर्ट फॉर्म में या फुल नाम होता है. इस तरह के लोगो ग्राहकों में नाम के साथ साथ ग्राफ़िक की भी छाप छोड़ते है.

Please subscribe my Youtube channel here


0 comments :

Photo editing manipulation | Butterflies over the face | Learn Photoshop in Hindi

4:32 AM 0 Comments




बेसिक सीखने वालों के लिए आसान विडियो: इस विडियो में आप दिखेंगे दो या ज्यादा फोटोज को मिक्स करके कुछ हटके बनाना व और भी बहुत कुछ.










Please subscribe my channel here


0 comments :

15 best sites for free stock photos (commercially FREE)


15 best sites for free stock photos (commercially FREE)

When you are working on any project for your clients, you always need some good images to use on the designs. So what you do to get good images? Search at google? Yes, most of the people do this. But what is the problem in this way? 
*You get low-resolution images.
*You get watermarked images.
*You get blurred images.
*If you even get good images then do you know you can't use those without purchasing, especially when you are going to use them commercially. Commercial use means you are earning something by using those images. Earning by projects for clients or for yourself.

Some sites provide images for personal use only but not for commercial use. So how you know this? You have to check the license mentioned on the website. But I have a solution for you if you don't want to take any risk and want to save time.

I am sharing a list of the websites that are providing FREE hi-resolution photos for commercial and personal uses:
4. Burst

0 comments :

4:48 AM 0 Comments

Web Banner ad sizes - Common display ad sizes list - Photoshop Hindi tutorial

वेब बैनर सिज़ेस कितने होते है? जाने इस विडियो में. साथ में पाएं डाउनलोड करने के लिए टेम्पलेट का सेट भी.
पूरा विडियो जरूर देखें.




0 comments :

Jelly Candy effect in Photoshop - Learn photoshop in Hindi


Jelly Candy effect in Photoshop - Learn photoshop in Hindi


दोस्तों इस विडियो में आप सीखेगे की कैसे ग्लॉसी इफ़ेक्ट फोटोशोप मे बनाया जाता है. इसी इफ़ेक्ट के मदद से हम जैली कैंडी बनाना सीखेंगे.

Friends, we are going to learn how to make glossy and jelly candy effect in photoshop.

Watch this video if you are interested in below titles:
Bevel & Emboss effect, Candy effects, glossy effects in photoshop, 
The complete beginners guide to Adobe Photoshop, beginners guide to Photoshop, Adobe Photoshop course, Beginners to photoshop, Learn Adobe Photoshop, Photoshop course.





0 comments :