4 types of logos | लोगो कितने तरह के होते है?

How many types of logos do we have to choose?

When we google for logos, we see too many kinds of logos there. So don't confuse, i have a list of main 4 types of logos. Almost all the logos are based on these 4 types, some are strictly based on these some are mixed kind of these too.

जब भी हम गूगल पर लोगो सर्च करते है तो हमे कई प्रकार के लोगो दिखाई देते है. आपको कंफ्यूज नहीं होना है, मेने यहाँ 4 तरह के लोगो की लिस्ट बनाई है. सभी लोगो इन्ही के अनुसार बने होते है, कुछ पूरी तरह तो कुछ इनके मिक्स टाइप में होते है.
यहाँ नीचे लिंक पर क्लिक करके मेरा YouTube चैनल ज्वाइन कर सकतें है. यहाँ आपको फोटोशोप और ग्राफ़िक्स से जुड़े टुटोरिअल विडियो मिलेगे हिंदी में हि.



तो ज्यादा न लिखते हुए मैं यहाँ लिस्ट डाल रहा हूँ:

1. Wordmark logo design

यहां कंपनी का नाम ही लोगो होता है, क्योकि इनमें कोई शेप नहीं होती. टेक्स्ट के साथ ही टाइपोग्राफी करके ये लोगो बने होतें है. मतलब कंपनी के नाम को ही कुछ ग्राफ़िक्स की तरह लिखा जाता है. इसके उदहारण आप निचे देख सकतें है. ये लोगो किसी भी कंपनी के लिए मार्केटिंग में आसानी पैदा करतें है, क्योकि कंपनी का नाम ही सीधा सीधा उसकी पहचान बन जाती है. मतलब लोगो को देखा और कंपनी का तुरंत पता चल गया की कौनसी है.



2. Lettermark logo design

ये भी उपर वाले टाइप का ही होता है पर यहाँ पूरा नाम ना होकर सिर्फ शुरुआती अक्षर या शोर्ट फॉर्म को लेकर लोगो बना होता है. 


Please subscribe my Youtube channel here


3. Brandmark logo

इन लोगो में टेक्स्ट नहीं होता है और अकेला ग्राफ़िक ही कंपनी की पहचान होता है. वेसे इस तरह के लोगो नयी कम्पनी के लिए नहीं बनाना चाहिए क्योकि बिज़नस के शुरुआत में वेसे भी कम लोग जानते होते है उस बिज़नस को तो वह नाम भी हो साथमे तो सही रहता है.
एप्पल जैसी मजबूत कम्पनियां इस तरह के लोगो रखती है. 


4. Iconic logo design

इस लोगो टाइप को भी अच्छा मन गया है, इसमें आइकॉन/ग्राफ़िक और टेक्स्ट शोर्ट फॉर्म में या फुल नाम होता है. इस तरह के लोगो ग्राहकों में नाम के साथ साथ ग्राफ़िक की भी छाप छोड़ते है.

Please subscribe my Youtube channel here


Sunil Kargwal

I'm a 28 year old graphic artist based in Sri Ganganagar, India and also the owner of www.baagdi.com. My specialization is in branding for startups and small-big businesses, I helps in designing everything related to print or web that a brand need to attract their customers in a very professional way. Google | Linkedin | Facebook Page | Twitter

0 comments :